आखिरकार भारतीय बैटर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी। इससे पहले विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की इच्छा जताई थी। उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को यह जानकारी पहले दी थी हालांकि, बोर्ड लगातार उन्हें अपने फैसले पर फिर से विचार करने के लिए कह रहा है। लेकिन कोहली इस पर तैयार नहीं थे।
यह हाल के दिनों में भारतीय टीम को तीसरा झटका है क्योंकि इसे पहले आर अश्विन, रोहित शर्मा और अब विराट टेस्ट में अपनी मर्जी से बाहर हो चुके हैं। ज्ञात हो कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 25 से कम की औसत से रन बनाए थे। उनका प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा था। लेकिन आईपीएल में वह जबरदस्त फॉर्म में रहे। उन्होंने 11 मैच में 505 रन बनाए हैं।