ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तरस गए शिवम, अब IPL में निकालेंगे खुन्नस


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

एमएस धोनी के चहेते से सूर्यकुमार यादव ने पिलवाया पानी..!

ऑस्ट्रेलिया के  खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज पर टीम इंडिया ने कब्जा जमा लिया है। सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया। जिसमें कुछ प्लेइंग 11 का हिस्सा बने, तो कुछ खेलने के लिए तरस गए। 

सीरीज में शिवम दुबे को भी स्क्वॉड में शामिल किया गया, लेकिन उन्होंने किसी भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। वे पांचों में मुकाबलों में बेंच पर बैठे रहे। उनके अलावा सभी खिलाड़यों को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया। शिवम आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं। अब इस खुन्नस को शिवम IPL में निकालने को बेकरार हैं।

आईपीएल में शिवम के हैं कई रिकॉर्ड: शिवम दुबे ने आईपीएल 2023 में अच्छा खेल दिखाया था। उन्होंने 16 मैचों में 411 रन बनाए। उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए थे। वहीं, शिवम अब तक 51 आईपीएल मैच खेल चुके हैं। जिसमें 1106 रन और 6 अर्धशतक जड़े हैं। उन्होंने 48 चौके और 73 छक्के लगाए हैं। 

शिवम दुबे ने 18 टी20 इंटरनेशनल मैच में 152 रन बनाए हैं। एमएस धोनी के चहेते से सूर्यकुमार यादव ने पिलवाया पानी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने को तरस गया।