भोपाल: जल संसाधन विभाग के वैनगंगा कछार सिवनी क्षेत्र में पदस्थ रहे उपयंत्री राजेन्द्र मेश्राम को एक अपराध प्रकरण में 23 नवंबर 2022 को निलंबित किया गया था। बाद में इस उपयंत्री की 15 जून 2023 को मृत्यु हो गई।
भ्रष्टाचार के प्रकरणों की सुनवाई कर रहे विशेष न्यायालय बालाघाट ने भी 18 अगस्त 2023 को उक्त उपयंत्री के विरुद्ध दर्ज केस को समाप्त कर दिया है। इसलिये अब राज्य शासन ने उक्त उपयंत्री की निलम्बन अवधि का निराकरण कर उसे कर्तव्य में उपस्थित होना मानकर प्रकरण समाप्त कर दिया है।