कृषि उपज मंडियों के जर्जर भवनों व सडक़ों को न सुधारने पर मंडी आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त की


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

मंडी बोर्ड ने मंडी मुख्यालय भोपाल के कार्यपालन यंत्री एवं अन्य तकनीकी संभागों तथा सभी मंडी सचिवों को परिपत्र जारी कर कहा है कि मंडी प्रांगण में भवनों, सडक़ों व विद्युत लाईनों का उचित रखरखाव एवं मरम्मत नहीं करायी जा रही है..!!

भोपाल: प्रदेश की 259 कृषि उपज मंडियों एवं 298 उप मंडियों में अनेक भवन, सडक़ें व विद्युत लाईनें जर्जर हालत में हैं तथा इसकी जानकारी मिलने पर राज्य मंडी बोर्ड के आयुक्त कुमार पुरुषोत्तम ने नाराजगी व्यक्त की है। मंडी बोर्ड ने मंडी मुख्यालय भोपाल के कार्यपालन यंत्री एवं अन्य तकनीकी संभागों तथा सभी मंडी सचिवों को परिपत्र जारी कर कहा है कि मंडी प्रांगण में भवनों, सडक़ों व विद्युत लाईनों का उचित रखरखाव एवं मरम्मत नहीं करायी जा रही है। 

मंडी आयुक्त को कृषि उपज मंडियों एवं उप मंडियों के भवनों आदि की जर्जर स्थिति के फोटोग्राफ/वीडियो प्राप्त हो रहे हैं जिस पर आयुक्त ने अप्रसन्नता व्यक्त की है। इसलिये कृषि उपज मंडियों व उप मंडियों की संरचनाओं का निरीक्षण कर अविलम्ब मरम्मत/रखरखाव की कार्यवाही की जाये ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति निर्मित न हो।