भोपाल: राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चल रहे ओबीसी को 27 प्रतिशत का आरक्षण देने के मामले में प्रभारी अधिकारी बदल दिया है। अब प्रभारी अधिकारी संचालक चिकित्सा शिक्षा डा. अरुण कुमार श्रीवास्तव के स्थान पर सामान्य प्रशासन विभाग के आरक्षण प्रकोष्ठ के उप सचिव दिलीप कुमार कापसे होंगे।
नया प्रभारी ही अब सभी रिट याचिकाओं के अभिवचनों पर हस्ताक्षर करेंगे और सभी सुसंगत फाईलें, दस्तावेज, नियम, अधिसूचनायें तथा आदेश एकत्रित करेंगे तथा याचिका में उठाये गये समस्त बिन्दुओं पर उत्तर तैयार करेंगे। नये प्रभारी अधिकारी को यदि स्थानांतरण आदेश प्राप्त होता है तो वह तत्काल इसकी सूचना देगा एवं वर्तमान पद का प्रभार सौंप देने के पश्चात भी तब तक प्रभारी अधिकारी बना रहेगा जब तक कि अन्य प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति नहीं कर दी जाती है।