भोपाल। मुख्य सचिव अनुराग जैन ने जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए हैं कि बुंदेलखंड क्षेत्र की पंचमनगर मध्यम सिंचाई परियोजना को इसी माह पूरा किया जाए।
₹674.9 करोड़ की लागत वाली यह परियोजना 43 वर्षों से लंबित थी। अब जीएम-2 पाइपलाइन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जिससे 16,000 हेक्टेयर क्षेत्र के 50 गांवों को सिंचाई सुविधा मिलनी प्रारंभ हो चुकी है परियोजना के पूर्ण होने पर सागर और दमोह जिलों के लगभग 300 गांवों की 25,000 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी और लगभग 56,000 किसानों को इसका प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त होगा।
मुख्य सचिव ने यह भी निर्देश दिए कि छिंदवाड़ा सिंचाई कॉम्प्लेक्स से संबंधित अटके कार्यों के लिए विशेष पैकेज तैयार किया जाए तथा परियोजना क्षेत्र की आदिवासी ग्राम भूमि की दरों के लिए पिछले दस वर्षों की फ्रीक्वेंसी मैपिंग प्रस्तुत की जाए।
 
                                 
 
										 
										 
										 डॉ. नवीन आनंद जोशी
																										डॉ. नवीन आनंद जोशी												 
															 
															 
															 
															 
															 
															 
															 
															 
															 
															 
															 
															 
															