भोपाल: राजधानी भोपाल के तुलसी नगर में स्थित वन मुख्यालय भवन के तीन फ्लोर की धनराशि 56 करोड़ 67 लाख रुपये संबंधित शासकीय उपक्रमों को वापस करने का प्रस्ताव विधानसभा में पेश किये गये प्रथम पूरक बजट में शामिल किया गया है।
उल्लेखनीय है कि वन मुख्यालय के ई- ब्लाक भवन के तीन फ्लोर अन्य सरकारी एजेन्सियों को बेच दिये गये थे जबकि वन विभाग के अन्य कई कार्यालयों के लिये इसमें जरुरत थी क्योंकि वे बाहर किराये के भवनों में चल रहे थे। विधानसभा में पूरक बजट पारित होने पर प्रथम तल पर स्थित श्रम विभाग के भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल को 9.39 करोड़, श्रम कल्याण मंडल को 4.89 करोड़ एवं असंगठित कर्मकार मंडल को 4.89 करोड़, द्वितीय तल पर स्थित इलेक्ट्रानिक विकास निगम को 18.89 करोड़ मथा तृतीय तल पर स्थित स्टेट माईनिंग कारपोरेशन को 18.61 करोड़ रुपये की राशि वापस की जायेगी।