समग्र व बीपीएल पोर्टल पर डेटा अपडेट से सामाजिक न्याय विभाग ने हाथ खींचे


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

विभाग केवल योजनाओं जैसे – पेंशन, विवाह सहायता और स्पर्श पोर्टल – को समग्र से एकीकृत रखेगा..!

भोपाल। सामाजिक न्याय विभाग ने स्पष्ट किया है कि समग्र व बीपीएल पोर्टल के डेटा अपडेट की जिम्मेदारी अब उसके पास नहीं होगी।

विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों को परिपत्र जारी कर कहा है कि डेटा अपडेट के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और जिला/ब्लॉक ई-गवर्नेन्स मैनेजर से संपर्क किया जाए।

विभाग केवल योजनाओं जैसे – पेंशन, विवाह सहायता और स्पर्श पोर्टल – को समग्र से एकीकृत रखेगा, परंतु आधारभूत डेटा का सुधार संबंधित तकनीकी विभाग ही करेगा।