राज्य सरकार आम बजट के स्थान पर चार माह का लेखानुदान लायेगी


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

राज्य सरकार अगले साल का आम बजट न लाकर चार माह अप्रैल 2024 से जुलाई 2024 तक का लेखानुदान लायेगी..!

भोपाल: मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व वाली राज्य सरकार अगले साल का आम बजट न लाकर चार माह अप्रैल 2024 से जुलाई 2024 तक का लेखानुदान लायेगी। ऐसा लोकसभा आम चुनावों के मद्देनजर किया जा रहा है। 

लेखानुदान में कोई नवीन व्यय शामिल नहीं किया जायेगा। इस संबंध में वित्त विभाग ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश जारी कर दिये हैं।