प्रदेश को टेक्सटाइल हब बनाया जाएगा, कई कंपनियों के साथ MOU साइन


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

बैठक में, राज्य के अत्याधुनिक औद्योगिक बुनियादी ढाँचे, कुशल मानव संसाधन और पीएम मित्र पार्क सहित रणनीतिक भौगोलिक स्थिति पर विस्तृत प्रस्तुति दी गई..!!

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 14 अगस्त को भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास पर देश-दुनिया के 15 से अधिक शीर्ष गारमेंट और टेक्सटाइल ब्रांडों के प्रतिनिधियों और उद्योगपतियों के साथ राउंड टेबल मीटिंग की। इस दौरान सीएम ने राज्य में उपलब्ध संभावनाओं पर चर्चा की, साथ ही कई कंपनियों के साथ MOU भी साइन किए गए।

Image

सीएम ने कहा कि हम मेड इन एमपी - वियर अक्रॉस द वर्ल्ड के विजन को साकार करेंगे और प्रदेश को टेक्सटाइल हब बनाएंगे। उन्होंने कहा कि यहाँ प्राकृतिक संसाधनों की कोई कमी नहीं है, साथ ही सरकार की उद्योग नीतियाँ निवेश अनुकूल हैं, जिनका लाभ यहाँ आने वाले निवेशकों को मिलता है।

सीएम ने कहा, उद्योग एवं रोजगार वर्ष-2025 के अंतर्गत आज भोपाल में बीएसएल संगठन के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की। हमारी सरकार प्रदेश में कपास उत्पादन एवं किसानों की आय में वृद्धि के साथ सम्बंधित कारखानों में काम करने वाले भाई-बहनों को अधिक से अधिक लाभ दिलाने के लिए संकल्पित है।

सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार इस वर्ष को रोजगार उद्योग वर्ष के रूप में मना रही है, इसी क्रम में टेक्सटाइल क्षेत्र के खरीदारों और कपड़ा निर्माताओं का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका आयोजन बीएसएल (ब्रांड एंड सोर्सिंग लीडर्स) एसोसिएशन द्वारा किया गया।

Image

टेक्सटाइल इंडस्ट्री राउंड टेबल ग्लोबल सोर्सिंग लीडर्स पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने उदबोधन में कहा कि-

"हमारे यहां एनर्जी के इतने सारे प्रोजेक्ट आ रहे हैं कि उनको रोकना पड़ रहा है, ठहरो। सरप्लस बिजली के बलबूते पर देश में सबसे सस्ती बिजली अगर कोई दे रहा है तो मध्यप्रदेश दे रहा है।"

"आज दिल्ली की मेट्रो भी चल रही है तो वह हमारे मध्य प्रदेश की बिजली से चल रही है।" 

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में हम राज्य की आर्थिक समृद्धि के लिए, राज्य के नागरिकों की बेहतरी के लिए देश को आगे ले जाने के लिए  खुलकर सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को प्रमोट कर रहे हैं।"

“मध्यप्रदेश उन राज्यों में से एक है जिसमें हम माननीय मोदी जी के नेतृत्व में 29 की 29 सीट जीत गए, एक भी सीट विपक्ष के लिए नहीं बची।” हमारा देश तो टेक्सटाइल हब है, हम पूरे प्रदेश को टेक्सटाइल हब बनाना चाहते हैं। पीएम मोदी के विजन पर हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं।

Image

सीएम ने आगे कहा, कि वस्त्र उद्योग एक व्यापक रोड मैप है, जिस पर हम काम कर रहे हैं।" "हमारी टेक्सटाइल की जितनी भी पॉलिसियां बनी हैं, उसमें हमने प्रयास किया कि मध्यप्रदेश बेहतर से बेहतर बने।

सीएम ने कहा कि इतनी तेज गति से मध्यप्रदेश आगे बढ़ रहा है कि हम अपनी मांगों के लिए सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार हैं।" टेक्सटाइल के मामले में मेरी आत्मा आपके ज्यादा नजदीक है क्योंकि इससे कई लोगों को रोजगार मिलता है।

सीएम ने कहा, हम Made in MP - Wear Across the World के विजन को साकार करेंगे और प्रदेश को Textile Hub बनाएंगे।

सीएम ने कहा कि हमारे पड़ोस के देश जिनके आप नाम ले रहे हो, वह बच्चे कहां के हैं, भारत के ही तो बच्चे हैं। 

एक अच्छे आयोजन के लिए सीएम ने सभी का अभिनंदन कर बधाई दी। सीएम ने विश्वास जताया कि "BSL के साथ साझेदारी के एमओयू पर सभी खरे उतरेंगे।"