मशहूर बॉलीवुड सिंगर पलक मुच्छल ने अपनी आवाज़ का जादू तो बिखेरा ही है। लेकिन इस बार पलक अपनी गायकी के लिए नहीं बल्कि गरीब बच्चों के लिए उनके सेवा भाव के चलते चर्चा में हैं। वे न सिर्फ़ अपनी सुरीली आवाज़ के लिए बल्कि अपने बड़े दिल और इंसानियत के लिए भी जानी जाती हैं।
पलक ने 3,800 से ज़्यादा गरीब बच्चों की हार्ट सर्जरी करवाई है। वह अपने भाई के साथ एक चैरिटेबल फाउंडेशन भी चलाती हैं। इस नेक काम के लिए उनका नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो चुका है। उनकी इस नेक पहल ने लाखों लोगों के दिलों को छुआ है।
पलक का सफ़र कोई खास नहीं था। बचपन में, ट्रेन में सफ़र करते समय, उन्होंने कुछ गरीब बच्चों को देखा जिनके पास खाने के लिए भी पैसे नहीं थे। उस दिन उन्होंने तय किया, "जब मैं बड़ी हो जाऊंगी, तो उनकी मदद ज़रूर करूंगी।" उन्होंने अपने भाई पलाश मुच्छल के साथ मिलकर पलक-पलाश चैरिटेबल फाउंडेशन शुरू किया।
इस फाउंडेशन के ज़रिए, वह अपने कॉन्सर्ट की कमाई, अपनी सेविंग्स और डोनेशन का इस्तेमाल उन बच्चों की सर्जरी करवाने के लिए करती हैं जिनके परिवार इलाज का खर्च नहीं उठा सकते।
पलक का मानना है कि म्यूज़िक ज़िंदगी बदल सकता है। उन्होंने अपनी कमाई का इस्तेमाल सोशल कामों के लिए किया है। उन्होंने सिर्फ़ बच्चों की ही मदद नहीं की, बल्कि कारगिल शहीदों के परिवारों को भी सपोर्ट किया है और गुजरात भूकंप के पीड़ितों को 10 लाख रुपये डोनेट किए हैं। उनके पति, सिंगर मिथुन, इस मुहिम में हमेशा उनके साथ रहे हैं। मिथुन ने एक इंटरव्यू में कहा था, "भले ही कोई शो न हो, भले ही कोई इनकम न हो, किसी बच्चे की सर्जरी नहीं रुकेगी।"
पुराण डेस्क