CM डॉ. यादव किसानों के खाते में भावांतर की राशि करेंगे अंतरित


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

प्रदेश के 1.33 लाख किसानों को देवास से देंगे सौगात..!!

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 13 नवम्‍बर गुरूवार को प्रदेश के 1.33 लाख किसानों को 233 करोड़ रुपए की भावांतर राशि का अंतरण करेंगे।

सीएम डॉ. यादव भावांतर योजनांतर्गत प्रदेश के सोयाबीन उत्पादक किसानों को देवास में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से राशि अंतरित करेंगे। सीएम डॉ. यादव देवास जिले के 183 करोड़ 25 लाख रूपये की लागत के 8 विकास कार्यों का भूमि-पूजन भी करेंगे। 

सीएम डॉ. यादव 13 नवम्‍बर को प्रातः देवास पहुंचेंगे। कार्यक्रम के बाद दोपहर 01.35 बजे देवास से इन्‍दौर के लिए प्रस्थान करेंगे।