तीन वन मंडलों का पुनर्गठन होगा


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

पांढुर्ना वनमंडल का मुख्यालय पांढुर्ना में रहेगा जिसमें सौंसर का वन परिक्षेत्र भी शामिल होगा..!!

भोपाल: राज्य का वन विभाग अपने तीन वनमंडलों का पुनर्गठन करने जा रहा है तथा इसके लिये उसने तैयारी प्रारंभ कर दी है। पूर्व छिंदवाड़ा, पांढुर्ना एवं पश्चिम छिंदवाड़ा वनमंडल पुनर्गठित होंगे। ऐसा नया जिला पांढुर्ना बनने के कारण किया जा रहा है। 

पांढुर्ना वनमंडल का मुख्यालय पांढुर्ना में रहेगा जिसमें सौंसर का वन परिक्षेत्र भी शामिल होगा। चूंकि जिला मुख्यालय पांढुर्ना में वनमंडल का मुख्य कार्यालय होगा, इसलिये वहां कार्यालय आदि भवन बनाने के लिये वित्तीय भार भी आयेगा। इसलिये पुनर्गठन एवं वित्तीय भार की स्वीकृति के लिये यह पुनर्गठन प्रकरण कैबिनेट में प्रस्तुत किया जायेगा।