तीन साल की सीआर न मिलने पर नहीं दिया समयमान वेतनमान


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

ग्वालियर में उपयंत्री के पद पर रहे वीरेन्द्र कुमार शर्मा 4 अक्टूबर 2008 को उपयंत्री नियुक्त हुये थे और उन्हें 4 अक्टूबर 2018 को पहला समयमान वेतनमान मिलना था..!!

भोपाल: मप्र के लोक निर्माण विभाग में एक उपयंत्री को पहला समयमान वेतनमान इसलिये नहीं मिल पाया क्योंकि उसकी तीन साल की सीआर उपलब्ध नहीं है। ग्वालियर में उपयंत्री के पद पर रहे वीरेन्द्र कुमार शर्मा 4 अक्टूबर 2008 को उपयंत्री नियुक्त हुये थे और उन्हें 4 अक्टूबर 2018 को पहला समयमान वेतनमान मिलना था। 

परन्तु उनकी वर्ष 2013, 2014 एवं 2017 की सीआर यानि गोपनीय प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं हुआ। उपयंत्री ने हाईकोर्ट में याचिका भी लगाई परन्तु विभाग ने उसे राहत नहीं दी। 31 जनवरी 2025 को यह उपयंत्री रिटायर भी हो गया।