भोपाल: एमपी ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड ने जलप्रपात वाले 18 ईकोपर्यटन गंतव्य स्थलों (गोराखाल हरदा, सतधारा सतपुड़ा टाइगर रिजर्व, शंभुधारा अनुपपुर, निदान जबलपुर, देवखो कूनो वन्यप्राणी, महादेवपानी रायसेन, तिन्छा इंदौर, जोहिला बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, अमरगढ़ भोपाल, चिडिय़ा भडक़ बड़वाह, राहतगढ़ दक्षिण सागर, महारुख उत्तर बैतूल, रानेहफाल पन्ना टाइगर रिजर्व, पावन घीनौची धाम रीवा, पूर्वा फाल रीवा, भूराखो माधव राष्ट्रीय उद्यान, टुंडाभरका माधव राष्ट्रीय उद्यान एवं मगरपाठ सीहोर) से प्रशिक्षण प्राप्त करने आए कुल 48 प्रतिभागियों को सुरक्षा एवं प्रबंधन कार्यों के संबंध में दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
यह प्रशिक्षण मगरपाठ ईकोपर्यटन स्थल, सीहोर में दिया गया। प्रतिभागियों को प्रशिक्षण में जल आधारित सुरक्षा उपायों, खोज और बचाव, वन नियमों और दिशा निर्देशों, डूबते हुए को कैसे बचाया जाये एवं अन्य जानकारियों के संबंध में प्रकाश डाला गया।
डॉ. नवीन आनंद जोशी