12 ईको पर्यटन केंद्रों के वन अमले एवं ग्रामीणों को ट्रेनिंग दी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

मप्र के 12 ईको पर्यटन केंद्रो के फारेस्ट रेंजर्स, वन रक्षक, ग्राम ईको पर्यटन समिति के अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष व सदस्यों को दो दिन ट्रेनिंग दी गई जिससे वे इन केंद्रों को बेहतर ढंग से संचालित कर सकें और स्थानीय ग्रामों को इससे आय हो सकें..!!

भोपाल: राजधानी भोपाल के समीप कठौतिया गांव में मप्र के 12 ईको पर्यटन केंद्रो के फारेस्ट रेंजर्स, वन रक्षक, ग्राम ईको पर्यटन समिति के अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष व सदस्यों को दो दिन ट्रेनिंग दी गई जिससे वे इन केंद्रों को बेहतर ढंग से संचालित कर सकें और स्थानीय ग्रामों को इससे आय हो सकें। 

इस ट्रेनिंग में इन ईको पर्यटन केंद्रों के कुल 49 लोग आये : 

सापना वनमंडल दक्षिण बैतूल, मगरपाठ व कठौतिया वनमंडल सीहोर, बोदाखो व समरधा वनमंडल भोपाल, चिडिख़ो अभ्यारण्य वनमंडल राजगढ़, देलाबाड़ी रातापानी टाइगर रिजर्व, उमरीखेड़ा वनमंडल इंदौर, देवखो कुनो वन्यप्राणी अभ्यारण्य, चारखेड़ा वनमंडल खंडवा, पनपथा बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व एवं खिवनी अभ्यारण्य वनमंडल देवास। इन्हें स्टेट ईको पर्यटन बोर्ड की प्रमुख समीता राजौरा ने उपयोगी टिप्स दिये। 

उल्लेखनीय है कि मप्र के इन 12 ईको पर्यटन केंद्रों में जाने के लिये पर्यटक ऑनलाईन बुकिेंग भी कर सकते हैं और वहां ठहरने, स्थानीय भोजन, ट्रेकिंग आदि का लाभ ले सकते हैं। इन केंद्रों का संचालन स्थानीय ईको ग्राम समिति के माध्यम से किया जा रहा है जिससे इन ग्रामों के लोगों की आय बढ़ाई जा सके।