400 काले हिरणों एवं 100 नील गायों का राबिन्सन हेलीकाप्टर से ट्रांसलोकेशन अक्टूबर-नवम्बर में होगा


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

400 काले हिरणों एवं 100 नील गायों का ट्रांसलोकेशन राबिन्सन हेलीकाप्टर के माध्यम से चीता रहवास स्थल नेशनल पालपुर कूनो पार्क में ट्रासंलोकेशन आगामी नवम्बर - दिसंबर माह में होगा..!!

भोपाल: प्रदेश के आगर मालवा के जंगलों से 400 काले हिरणों एवं 100 नील गायों का ट्रांसलोकेशन राबिन्सन हेलीकाप्टर के माध्यम से चीता रहवास स्थल नेशनल पालपुर कूनो पार्क में ट्रासंलोकेशन आगामी नवम्बर - दिसंबर माह में होगा, क्योंकि इस समय तक वहां रबी की फसलें कट चुकी होंगी। 

यह जानकारी भोपाल स्थित वन मुख्यालय की वन्यप्राणी शाखा ने राज्य शासन को भेजी है। इसके लिये निजी एयरलाईन कंपनी जेट सर्व एविएशन प्रालि नई दिल्ली से एमओयू कर लिया गया है तथा यह राबिन्सन हेलीकाप्टर 2 लाख 85 हजार रुपये प्रति घण्टे की दर पर किराये पर मिलेगा। इस हेलीकाप्टर से हांका लगाया जायेगा जिससे उक्त वन्यप्राणियों को एक स्थान पर एकत्रित कर पकड़ा जायेगा और फिर उन्हें ट्रकों के माध्यम से सडक़ मार्ग द्वारा कूनो में चीतों की खुराक यानि प्रे-बेस हेतु पहुंचाया जायेगा। 

उल्लेखनीय है कि विश्व में राबिन्सन हेलीकाप्टर का उपयोग वन्यजीवों के प्रबंधन एवं सामूहिक कैप्चर हेतु किया जाता है। रॉबिन्सन हेलीकॉप्टर कंपनी, अमेरिका की एक हेलीकॉप्टर निर्माता कंपनी है। इसमें रोल्स-रॉयल टर्बाइन इंजन का इस्तेमाल किया जाता है।