Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में शिप्रा नदी में पुलिसकर्मियों की कार गिरने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। शनिवार 6 सितम्बर की रात टीआई अशोक शर्मा, एसआई मदनलाल निम्मा और कांस्टेबल आरती पाल एक केस के सिलसिले में निकले थे। रात के अंधेरे में बड़नगर रोड पर शिप्रा नदी के बड़े पुल से कार गिर गई।
इस हादसे में टीआई अशोक शर्मा शहीद हो गए। वहीं, एसआई मदनलाल निम्मा और कांस्टेबल आरती पाल की तलाश जारी है। घटना के 40 घंटे बाद, सर्च टीम को कार का बंपर मिल गया है।
शिप्रा नदी पर हुए एक हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इस वीडियो में पुलिस की गाड़ी बड़नगर पुल से शिप्रा नदी में गिरती हुई दिखाई दे रही है। कार पुल से बाईं ओर गिरी थी। दुर्घटना के 40 घंटे बाद कार का बंपर मिला। तलाशी अभियान के दौरान टीम को यह बंपर घटनास्थल से 3 किलोमीटर दूर मिला।
इस तलाशी अभियान में टीम लापता दोनों पुलिसकर्मियों की तलाश के लिए ड्रोन की मदद भी ले रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शनिवार रात सूचना मिली थी कि बड़नगर रोड पर शिप्रा नदी पर बने बड़े पुल से एक कार गिर गई है।
स्थानीय लोगों ने एक सफेद रंग की कार को शिप्रा नदी में गिरते देखा, जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। पानी का बहाव इतना तेज़ था कि कार नदी में गिरते ही डूब गई। इसके बाद सूचना मिलते ही सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पानी का बहाव तेज होने के कारण तलाश में थोड़ी दिक्कतें आ रही है। बचाव कार्य शुरू किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार उज्जैन जिले के उन्हेल थाने के प्रभारी (टीआई) अशोक शर्मा की थी।
बताया जा रहा है कि तीनों पुलिसकर्मी एक मामले की जांच के लिए उज्जैन से उन्हेल जा रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ। रेस्क्यू के दौरान घटनास्थल से करीब 4-5 किलोमीटर दूर वर्दी में टीआई अशोक शर्मा का शव मिला।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तीनों के मोबाइल रात से ही बंद थे और उनकी आखिरी लोकेशन घटनास्थल के पास ही मिली थी। इस हादसे से पुलिस विभाग और पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई।
पुराण डेस्क