मां के साथ रतलाम जाने के लिए झांसी बांद्रा एक्सप्रेस के एसी कोच में सवार होते ही बेहोश होने के बाद 108 एंबुलेंस की लापरवाही से युवक अमन कपूर की मौत के मामले में भोपाल तक बवाल मच गया है।
108 एंबुलेंस सेवा की ओर से कोई फोन नहीं आने की बात कही जा रही है, जबकि ड्यूटी पर मौजूद डिप्टी एसएस एएस सोनकर ने अपने मोबाइल से 36 मिनट के अंदर 108 एंबुलेंस को छह काल करने की बात सामने आई है। हर बार उन्हें एक ही जवाब मिला कि एंबुलेंस अभी व्यस्त है। खाली होते ही आ जाएगी, लेकिन एंबुलेंस देर रात तक स्टेशन नहीं पहुंची।
अब स्वास्थ्य विभाग ने एक जांच कमेटी का गठन कर दिया है। स्वास्थ्य महकमे ने निर्देश दिए हैं कि मामले की पूरी रिपोर्ट भेजी जाए। आज ग्वालियर में डीएचओ डा. हेमशंकर शर्मा व नोडल अधिकारी 108 एंबुलेंस इंद्रपाल निवारिया ड्यूटी पर मौजूद डिप्टी एसएस के बयान लिये जा रहे हैं। कॉल डिटेल भी निकाल लिये गये हैं। ज्ञात हो कि कपूर कोच में दाखिल होते ही बेहोश हो गये थे।