दृढ़ इच्छा शक्ति व आत्म अनुशासन का हमारे जीवन में क्या योगदान है?

google/

स्टोरी हाइलाइट्स

दृढ़ इच्छा शक्ति व आत्म अनुशासन का हमारे जीवन में क्या योगदान है?

Bhagirath h purohit हम सब यदि जीवन में अनुशासन का दृढ़ता से पालन करें तो हमारा जीवन निश्चित रूप से उच्चतम आयामों तक पहुँच सकता है। जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते है। बस आपको दृढ़ इच्छा शक्ति व आत्म अनुशासन को आपस में मिलाना होगा।इन दोनों के मिलान से आपका जीवन आनंद प्रदान करने वाली ऊर्जावान वस्तुओं से भर जाएगा। आपको हर वो चीज़ मिलेगी जो आप अपने जीवन में पाना चाहते है। दृढ़ इच्छा शक्ति व आत्म अनुशासन की कमी आपको, आपके जीवन के मूलभूत लक्ष्यों से महरूम रखेगी। ये दो गुण हमारे अंदर ही मौजूद है। बस इन दोनों गुणों को अपने जीवन में लागू करना है। हमें अपने अंदर के इन छोटे-छोटे गुणों को विकसित करना होगा। हम देखते हैं कि एक अकेला पतला तार कमज़ोर होता है। लेकिन यदि हम इन पतले तारों को इकट्ठा करे तो एक लोहे की मज़बूत रॉड बन जाती है। छोटे-छोटे कार्यों को करके हम दृढ़ इच्छा शक्ति को और आत्म अनुशासन को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बना सकते है। नियमित और लगातार किए गए छोटे-छोटे कार्य आपको आपके लक्ष्यों की ओर क़रीब ले जाएंगे। इन छोटे-छोटे कार्यों के फलस्वरूप आपके अंदर एक विशेष शक्ति उत्पन्न होगी। जिसके फलस्वरूप आप अपनी व्यक्तिगत दुनिया के स्वामी बन जाएंगे। जब आप दृढ़ इच्छाशक्ति और आत्मानुशासन से हर छोटे-छोटे कार्यों वह अपनी नई आदतों का विकास करेगें तो आत्मअनुशासन आपको मानसिक शक्तियों के भंडार उपलब्ध कराएगा। जब भी आपके जीवन में कोई परेशानी होगी तो ये गुण इन परेशानियों से आपको बाहर निकालेंगे। आपका जीवन एक पंख की तरह हल्का हो जाएगा। इन दोनों गुणों के मिलान से आपके जीवन में पूर्णता आ जाएगी। और आप अपने जीवन को सरल और सहज बना देंगे। अपने जीवन में उद्देश्यपूर्ण कार्य करने लगोगे। आप एक पल भी उद्देश्यहीन कार्यों को करने में ज़ाया नहीं करेंगे। आपके हर कार्य में अर्थपूर्ण व ज्ञानवर्धक होने की महक आएगी। ये दो गुण आपको किसी भी परिस्थिति में सही कार्य करने की प्रेरणा देंगे। आप साहसी वह सपनों को स्रजन करने वाले बन जाएगें। इन दोनों गुणों के माध्यम से आप अपने जीवन में नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे। आपकी चिंता करने की आदत मिट जाएगी। अपने आप को स्वस्थ व ऊर्जावान बना देंगे। दृढ़ इच्छा शक्ति मानसिक शक्तियों की महारानी है। जब आप अपने मस्तिष्क पर नियंत्रण कर लेगें तो प्रत्येक विचार पर नियंत्रण कर लेगें। इसके परिणामस्वरूप आप कमज़ोर विचारों व नकारात्मक विचारों का बहिष्कार करने लगोगे, और सकारात्मक व अच्छे विचारों पर ध्यान केंद्रित करने लगोगे। जब आप अपने विचारों को वश में कर लोंगे तो आपका मन आपके वश में हो जाएगा। आपका मन आपके वश में होने से आपका जीवन आपके वश में हो जाएगा। जब आपका जीवन आपके वश में हो जाएगा तो आप अपने भाग्य के निर्माता बन जाएगें। परिणामस्वरूप आप सकारात्मक और अच्छे कार्य करने लगेंगे जिससे आपके जीवन में सकारात्मक व मनपसंद चीज़ों की बाढ़ सी आ जाएगी। जिससे आपका जीवन पहले से ज़्यादा परिपूर्ण और अद्भुत बन जाएगा। भगीरथ एच पुरोहित अहमदाबाद ईमेल:- bhagirathpurohit६६०१@gmail.com ,mobile९८२५१७३००१