भारतीय वन सेवा के 11 अधिकारी अगले वर्ष होंगे सेवानिवृत्त


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

विभागीय आदेशानुसार, अधिकारी निर्धारित तिथियों पर सेवानिवृत्त होंगे..!!

भोपाल:वन विभाग ने वर्ष 2026 में सेवानिवृत्त होने वाले भारतीय वन सेवा (IFS) के 11 अधिकारियों की सूची जारी कर दी है, ताकि उनके सेवा-समाप्ति से पूर्व पेंशन, ग्रेच्युटी आदि स्वत्वों का समय पर निराकरण किया जा सके।

विभागीय आदेशानुसार,  अधिकारी क्रमशः निर्धारित तिथियों पर सेवानिवृत्त होंगे—

विजय कुमार अम्बाड़े, वन बल प्रमुख – 20 फरवरी 2026
नरेश कुमार दोहरे, डीएफओ – 31 मार्च 2026
रेनु सिंह, पीसीसीएफ – 30 अप्रैल 2026
राजेश कुमार राय, सीसीएफ – 30 अप्रैल 2026
पुरुषोत्तम धीमान, पीसीसीएफ – 31 मई 2026
असित गोपाल, पीसीसीएफ – 30 जून 2026
एच.यू. खान, पीसीसीएफ – 31 जुलाई 2026
बृजेन्द्र झा, सीसीएफ – 31 अगस्त 2026
आलोक पाठक, वन संरक्षक – 31 अगस्त 2026
अतुल मिश्रा, सचिव, वन विभाग – 31 अक्टूबर 2026
हेमंत कुमार रायकवार, डीएफओ – 30 नवम्बर 2026