मध्य प्रदेश में खुलेंगे 5 नए आयुर्वेदिक हॉस्पिटल, सीएम ने की घोषणा


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

सीएम मोहन यादव ने कहा कि योग और आयुर्वेद के महत्व को बढ़ावा देने के लिए यह एक महत्वपूर्ण पहल होगी..!!

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए खजुराहो में एक योग संस्थान स्थापित करने की योजना की घोषणा की है। इस संस्था की स्थापना के लिए केंद्र सरकार से लगातार संपर्क किया जा रहा है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि योग और आयुर्वेद के महत्व को बढ़ावा देने के लिए यह एक महत्वपूर्ण पहल होगी।

प्रदेश के विभिन्न जिलों जैसे नर्मदापुरम, बालाघाट, सागर, शुजालपुर और डिंडोरी में नये आयुर्वेदिक कॉलेज खोले जाएंगे। सीएम यादव ने यह भी कहा कि विशेष रूप से आदिवासी बहुल क्षेत्रों में आयुर्वेदिक कॉलेज स्थापित करने के लिए निजी क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए एक कार्य योजना तैयार की जाएगी। इन क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर महाविद्यालय स्थापित किये जायेंगे। सीएम ने यह जानकारी मंत्रालय में आयुष विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान दी। इस बैठक में आयुष, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री इंदर सिंह परमार और मुख्यमंत्री कार्यालय के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा तथा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं प्रगति पर भी चर्चा की गई।

सीएम डॉ. यादव ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बाद आयुर्वेद का महत्व बहुत बढ़ गया है। उन्होंने निर्देश दिए कि विभाग में पैरामेडिकल पाठ्यक्रम बढ़ाए जाएं, ताकि इलाज और रोजगार के अधिक अवसर पैदा हो सके। इसके साथ ही उज्जैन में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान स्थापित करने का प्रस्ताव भी केन्द्र सरकार को भेजा गया है। बैठक में बताया गया कि विभाग में पैरामेडिकल संवर्ग के 332 कर्मचारियों की नियुक्ति की गयी है। इसके अलावा 14 यूनानी चिकित्सा अधिकारियों और 36 होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारियों के नियुक्ति आदेश जारी किये गये हैं। लोक सेवा आयोग से चयनित 543 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया भी चल रही है।