नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा के कठौतिया में एक घर में आग लगने से किशोरी जिंदा जल गई
नरसिंहपुर,
जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर तेंदूखेड़ा नगर परिषद के कठौतिया में 17 वर्षीय किशोरी को उसके घर में जिंदा जल गयी. घटना गुरुवार रात करीब 10 बजे की है। बताया जाता है कि घर के एक दरवाजे में आग लगी थी और मृतक घर के अंदर अकेली थी । परिवार के लोग पड़ोस में थे।
तेंदूखेड़ा पुलिस ने बताया कि कठोटिया निवासी श्रीराम पटेल का मकान निर्माणाधीन है. जिससे उनका परिवार कठौतिया में एक खलिहान में बने घर में रहता है। गुरुवार की रात श्रीराम की पत्नी पड़ोस में लड्डू बनाने गई थी और 17 वर्षीय अनुष्का घर पर अकेली थी। इसी बीच घर में आग लग गई और अंदर मौजूद बच्ची बाहर नहीं निकल पाई, घर में एक ही दरवाजा था जिससे वह आग की लपटों में घिर गई. आग की वजह से छत गिर गई और वह लकड़ी के नीचे दब गई, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने आग बुझाई और पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी सृंगेश राजपूत ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
चीख-पुकार सुनकर उमड़े लोग : बताया जाता है कि रात के समय अचानक घर से किशोरी के चीखने-चिल्लाने की आवाज आई तो पास में रहने वाले जगदीश पटेल के परिवार समेत अन्य लोग जमा हो गए. लोगों ने फायर बिग्रेड को फोन कर आग पर काबू पाने के लिए नगर परिषद को सूचना दी। अंदर आग देखी तो बच्ची की मौत हो चुकी थी। तेंदूखेड़ा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम किया है. घटना के बाद परिवार में मकर संक्रांति की खुशी मातम में बदल गई है। घटना से शहर के लोगों में भी शोक है।