ईएनसी शिरीष मिश्रा को प्रशासकीय एवं वित्तीय अधिकार पुन: सौंपे


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

दरअसल मिश्रा को अधीक्षण यंत्री के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद 22 फरवरी 2024 को ईएनसी बनाया गया था..!!

भोपाल: राज्य शासन ने जल संसाधन विभाग के ईएनसी शिरीष मिश्रा को पुन: प्रशासकीय एवं वित्तीय अधिकार सौंप दिये हैं। 

दरअसल मिश्रा को अधीक्षण यंत्री के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद 22 फरवरी 2024 को ईएनसी बनाया गया था और उन्हें प्रशासकीय एवं वित्तीय अधिकार सौंपे गये थे परन्तु हाईकोर्ट में याचिका लगने पर मिश्रा से ये अधिकार वापस ले लिये गये थे परन्तु अब हाईकोर्ट के निर्णय के बाद ये अधिकार मिश्रा को पुन: सौंप दिये गये हैं।