मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक अजब-गजब मामला सामने आया है। आज के समय में एक ही शादी संभाल पाना लोगों के लिए बड़ा मुश्किल होता है, लेकिन भोपाल से गिरफ़्तार अनुराधा नाम की महिला ने एक दो नहीं बल्कि 25 शादियां की। अनुराधा ने सभी शादियां लूट के मकसद से कीं।
सवाई माधोपुर की मेनटाउन पुलिस ने बेहद चालाक लुटेरी दुल्हन अनुराधा को गिरफ्तार किया है। अब तक 25 बार शादी कर चुकी अनुराधा हर बार अपने दूल्हों को लूट कर भाग जाती थी। लेकिन इस बार लुटेरी दुल्हन अनुराधा को पुलिस के धर दबोचा।
हालांकि अनुराधा के खिलाफ सिर्फ सवाई माधोपुर के मेनटाउन थाने में ही मामला दर्ज है, लेकिन वो अब तक 25 शादियां कर चुकी है। पुलिस ने फर्जी ग्राहक बनकर उसे पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। उससे पूछताछ की जा रही है। मेनटाउन थाने के एएसआई मीठा लाल यादव ने बताया कि अनुराधा विशाल पासवान की पत्नी है। वह उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की रहने वाली है। फिलहाल वह भोपाल के शिव नगर में रह रही थी।
अनुराधा अब तक 25 शादियां कर चुकी है। हर बार वह शादी के कुछ दिन बाद ही भाग जाती है। 3 मई को विष्णु शर्मा ने थाने में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शादी के 13 दिन बाद ही अनुराधा भाग गई रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी सुनीता और पप्पू मीना ने विष्णु से उसकी मनपसंद दुल्हन से शादी कराने का वादा किया था।
उन्होंने अनुराधा की फोटो दिखाकर उससे संपर्क किया। फिर कोर्ट में एग्रीमेंट तैयार करवाया। बदले में 2 लाख रुपए लिए। 20 अप्रैल को अनुराधा और विष्णु की शादी हुई। इसके बाद 2 मई की रात अनुराधा घर से जेवर, नकदी और मोबाइल लेकर भाग गई।
यह गिरोह भोपाल से चलाया जा रहा था, जिसमें रोशनी, सुनीता, रघुवीर, गोलू और जुर्जन नामक लोग सक्रिय थे। वे फर्जी एजेंट्स के ज़रिये लोगों से संपर्क कर लड़कियों के फोटो दिखाते और 2 से 5 लाख रुपये तक में सौदा तय करते थे। पुलिस ने बताया कि अनुराधा ने हाल ही में भोपाल में गब्बर नामक युवक से दो लाख रुपये लेकर फिर से विवाह किया था। फिलहाल पुलिस आरोपिया से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। एएसआई मीठा लाल यादव के अनुसार जांच के दौरान पता चला कि अनुराधा भोपाल में है। इस पर वह पुलिस टीम के साथ भोपाल पहुंचे और अनुराधा की तलाश शुरू की। पुलिस ने आरोपी अनुराधा को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। एक कांस्टेबल दुल्हन दिलाने के लिए उसके पास पहुंचा। वहां एक दलाल ने उसे महिलाओं के फोटो दिखाए। इसमें अनुराधा भी शामिल थी। इसके बाद पुलिस ने अनुराधा को गिरफ्तार कर लिया।