धार की भोजशाला में भी होगा ASI का सर्वे, हाईकोर्ट ने दी इजाजत


Image Credit : x

स्टोरी हाइलाइट्स

इंदौर हाईकोर्ट का फैसला, एएसआई को 5 सदस्यीय कमिटी गठन करने के आदेश..!!

ज्ञानवापी की तर्ज़ पर अब मध्यप्रदेश के धार जिले में स्थित भोजशाला का भी ASI सर्वे होगा। इंदौर हाईकोर्ट ने भोजशाला के एएसआई सर्वे की इज़ाज़त दे दी है। इस मामले में सामाजिक संगठन ‘हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस’ के याचिका दाखिल की थी। 

हाई कोर्ट ने इसके लिए एएसआई को 5 सदस्यीय कमिटी गठन करने के आदेश दिए हैं। वकील विष्णु शंकर जैन ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा कि इंदौर हाई कोर्ट ने उनकी अपील पर सर्वे की इजाजत दे दी है. 

हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस’ ने करीब 1,000 साल पुराने भोजशाला परिसर की वैज्ञानिक जांच अथवा सर्वेक्षण अथवा खुदाई अथवा ‘ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार’ (जीपीआर) सर्वेक्षण समयबद्ध तरीके से करने की मांग की थी। 

भोजशाला के सरस्वती मंदिर होने के अपने दावे के समर्थन में हिंदू पक्ष ने हाईकोर्ट के सामने इस परिसर की रंगीन तस्वीरें भी पेश की हैं। भोजशाला केंद्र सरकार के अधीन एएसआई का संरक्षित स्मारक है।