MP News: मध्यप्रदेश में उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मनासा तहसील कार्यालय के क्लर्क को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, लोकायुक्त टीम ने मनासा तहसीलदार के क्लर्क को 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. आरोपी क्लर्क का नाम विवेक चौहान है, जो सहायक ग्रेड 3 पर पदस्थ है.
ख़बरों के मुताबिक, आरोपी क्लर्क ने आवेदक बलराम बैरागी से कुर्की के आदेश को लेकर 18 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. हालांकि, सौदा 15 हजार में तय हो गया.
जिसमें से तीन हजार रूप पहले ही दे दिए गए थे. लेकिन, 12 हजार रुपए देते समय आवेदक की सूझबूझ और लोकायुक्त टीम की सतर्कता के चलते क्लर्क को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया.