भोपाल: प्रदेश की नर्मदापुरम विधानसभा सीट से भाजपा विधायक डा. सीतासरन शर्मा ने मप्र विधानसभा की सदस्यों के शिष्टाचार एवं सम्मान अनुरक्षण समिति से इस्तीफा दे दिया है। इस समिति का गठन स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने पिछले माह 16 अगस्त को किया था तथा इसमें डा. शर्मा सभापति भी नियुक्त किये गये थे। इस समिति में छह अन्य विधायक रमेश मेंदोला, अनिल जैन, शरद कोल, राजकुमार कर्राहे, प्रताप ग्रेवाल एवं भंवर सिंह शेखावत भी सदस्य हैं।
बताया जा रहा है कि डा. शर्मा ने इस कारण से इस्तीफा दिया है क्योंकि वे पहले विधानसभा अध्यक्ष रह चुके हैं और वे विधानसभा की कार्यमंत्रण समिति में भी सदस्य हैं, इसलिये वे शिष्टाचार समिति में नहीं रहना चाहते हैं। उन्होंने किसी अन्य विधायक को इस समिति में सदस्य नियुक्त करने का भी आग्रह किया है। विधानसभा सचिवालय के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने डा. शर्मा के इस्तीफे की पुष्टि की है तथा बताया कि स्पीकर अब किसी अन्य विधायक को इसमें सदस्य नियुक्त करेंगे और नये सभापति की भी नियुक्ति की जायेगी।