अंतर्राष्ट्रीय बाघ तस्कर ढरके लामा के विरूद्ध इंटरपोल मुख्यालय द्वारा रेड कार्नर नोटिस जारी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

उक्त आरोपी विगत 10 वर्षों से फरार है, जिसके विरूद्ध मप्र के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम में बाघ के अवैध शिकार और बाघ की हड्डियों की चीन में अवैध तस्करी संबंधी प्रकरण दिनांक 13 जुलाई 2015 को दर्ज किया गया था..!!

भोपाल: मप्र के अंतर्राष्ट्रीय बाघ तस्कर विदेशी नागरिक टरके लामा उर्फ ढरके लामा पिता शीरिंग कुंगा लामा निवासी हुमला नेपाल की गिरफ्तारी हेतु इंटरपोल मुख्यालय फ्रांस द्वारा रेड कार्नर नोटिस जारी किया गया है। उक्त आरोपी विगत 10 वर्षों से फरार है, जिसके विरूद्ध मप्र के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम में बाघ के अवैध शिकार और बाघ की हड्डियों की चीन में अवैध तस्करी संबंधी प्रकरण दिनांक 13 जुलाई 2015 को दर्ज किया गया था। प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये एमपी स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स को विवेचना हेतु हस्तांतरित किया गया था। 

फोर्स ने उक्त प्रकरण में कार्यवाही करते हुये संगठित गिरोह के कुल 30 आरोपियों पर कार्यवाही की। प्रकरण की विस्तृत सुनवाई के बाद दिसंबर 2022 को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नर्मदापुरम ने 29 आरोपियों को दोषी ठहराया और उन्हें 5-5 वर्ष के कठोर कारावास एवं कुल 7.10 लाख रुपये अर्थदण्ड से दण्डित करने की सजा सुनाई गयी। इस मामले में ढरके लामा फरार चल रहा है जिसकी गिरफ्तारी हेतु अब इंटरपोल ने रेड कार्नर नोटिस जारी किया है।