भोपाल।राज्य सरकार ने अगले वित्त वर्ष 2023-24 में संस्कृति विभाग के अंतर्गत श्री देवी महालोक सलकनपुर, श्री राम राजा महालोक ओरछा, श्री रामचन्द्र वनवासी महालोक चित्रकूट एवं स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी स्मारक ग्वालियर के निर्माण हेतु सिर्फ 1-1 करोड़ रुपयों का बजट प्रावधान किया है। जाहिर है, इतने कम बजट से अगले वित्त वर्ष में ये निर्माण पूरे नहीं हो पायेंगे।
संस्कृति विभाग ने अपने ताजा बजट में संग्रहालयों के उन्नयन एवं संत श्री रविदास महालोक सागर के निर्माण हेतु 5-5 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। ये सभी कार्य नवीन मदों के अंतर्गत प्रावधानित किये गये हैं।