महाआर्यमन सिंधिया का शादी को लेकर बड़ा बयान, जानिए क्या कहा


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

महाआर्यमन सिंधिया महिला खिलाड़ियों से बातचीत करने स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे, यहां उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि MPCA राज्य के हर बड़े शहर में MPL एकेडमी शुरू करेगा..!!

मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) के अध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया सोमवार 5 जनवरी को महिला खिलाड़ियों से बातचीत करने शिवपुरी के स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे। इससे पहले रविवार रात को महाआर्यमन ने युवाओं से भी सीधा संवाद किया था। एक सवाल के जवाब में महाआर्यमन ने कहा, "शादी ज़िंदगी का एक बड़ा फैसला है। इसलिए यह फैसला सोच-समझकर लेना चाहिए।" सिंधिया ने महिला क्रिकेटरों से बातचीत की और उनके लाइव मैच देखे।

अपने दौरे के दूसरे दिन महाआर्यमन सिंधिया सुबह करीब 10:30 बजे माधवराव सिंधिया स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पहुंचे। यहां उन्होंने शिवपुरी में हो रहे 69वें महिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही खिलाड़ियों से मुलाकात की, बातचीत की और उनका हौसला बढ़ाया। 

इस मौके पर उन्होंने खुद बैट से क्रिकेट खेला और खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस की। MPCA के प्रेसिडेंट के तौर पर महाआर्यमन सिंधिया ने कहा कि पिछले तीन महीने से लगातार मीटिंग के बाद मध्य प्रदेश में क्रिकेट को मजबूत करने के लिए एक ठोस एक्शन प्लान बनाया गया है।

पहले फेज में डिविजनल और डिस्ट्रिक्ट लेवल के कॉम्पिटिशन को बढ़ाया जाएगा और स्काउटिंग सिस्टम को मजबूत किया जाएगा। दूसरे फेज में हर डिविजन में एक बेहतर क्रिकेट एकेडमी और कोचिंग सिस्टम बनाया जाएगा ताकि टैलेंटेड खिलाड़ियों की शुरुआती स्टेज में ही पहचान हो सके। तीसरे फेज में खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस से जुड़ा पूरा डेटा, जिसमें रन, विकेट और फील्डिंग शामिल हैं, इकट्ठा किया जाएगा ताकि सिलेक्शन प्रोसेस ट्रांसपेरेंट हो सके।

महाआर्यमन सिंधिया ने कहा कि MPCA जल्द ही MPL एकेडमी शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए फ्रेंचाइजी मालिकों की तलाश की जा रही है। राज्य के बड़े शहरों में एकेडमी खोलकर बच्चों को मॉडर्न ट्रेनिंग दी जाएगी। इससे उन खिलाड़ियों को भी मौका मिलेगा जो अभी तक डिपार्टमेंट में शामिल नहीं हुए हैं। इससे उन्हें MPL के ज़रिए IPL तक पहुंचने का मौका मिलेगा।