निराश्रित निधि जमा करने का बैंक बदला


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

सामाजिक न्याय विभाग ने सभी 259 कृषि उपज मंडियों के सचिवों को निर्देश जारी कर दिये हैं..!

भोपाल। राज्य के सामाजिक न्याय विभाग ने निराश्रित निधि जमा करने का बैंक बदल दिया है। अब यह निधि बैंक ऑफ महाराष्ट्र के स्थान पर सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया में स्थित राज्य स्तरीय खाते में जमा होगी। इसके लिये सामाजिक न्याय विभाग ने सभी 259 कृषि उपज मंडियों के सचिवों को निर्देश जारी कर दिये हैं। 

उल्लेखनीय है कि मंडी समितियों में विनिर्दिष्ट कृषि उपज यथा तिलहन, दलहन, अनाज, कपास एवं सोयाबीन पर क्रेताओं से ली जाने वाली दर 0.2 प्रतिशत यनि प्रत्येक 100 रुपये या उसके भाग पर 20 पैसे की दर से निराश्रित सहायता राशि लिये जाने का प्रावधन है। 

इसी दिसम्बर माह से यह राशि सेंट्रल बैंक में जमा करने के निर्देश जारी किये गये हैं। उल्लेखनीय है कि सामाजिक न्याय विभाग इस निराश्रित निधि से विभिन्न सामाजिक कल्याण योजनायें संचालित करता है।