भोपाल:राज्य सरकार ने छह साल बाद श्रम सलाहकार परिषद का पुनर्गठन किया है। इसके अध्यक्ष श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल बनाये गये हैं जबकि सदस्यों में शामिल हैं : पीएस/सचिव श्रम, आयुक्त नगरीय प्रशासन, संचालक कौशल, आयुक्त हाउसिंग बोर्ड, केंद्र के उप मुख्य श्रमायुक्त जबलपुर और श्रमायुक्त मप्र शासन सदस्य सचिव।
केंद्र के सार्वजनिक क्षेत्र से तीन, राज्य के सार्वजनिक क्षेत्र से दो, निजी क्षेत्र के नियोक्ताओं के प्रतिनिधियों के रुप में सुबोध जैन, तरुण बलदुआ, अर्जन खन्ना, सतीश मित्तल दवे, जगदीश मित्तल, रवि गुप्ता, गिरीश मंगला, मिलिंद बुगाडे, गौतम कोठारी, विनोद नायर, अतुल खण्डेलवाल, तेजकुलपाल सिंह पाली, श्रमिक संघों के प्रतिनिधि के रुप में छिन्दवाड़ा के संजय सिंह, भोपाल के कुलदीप सिंह गुर्जर एवं कृष्ण प्रताप सिंह, नर्मदापुरम की श्रीमती वंदन राजौरिया, सागर के आशीष सिंह सदस्य बनाये गये हैं। इंटक के चार, हिन्द मजदूर सभा का एक, एटक का एक, सीटू का एक तथा सांसद खण्डवा ज्ञानेश्वर पाटिल, स्पीकर विधानसभा द्वारा नामित चार विधायक कुंवर सिंह टेकाम, गौरव पारधी, लता ऐलकर एवं शैलेन्द्र अग्रवाल भी सदस्य बनाये गये हैं।
डॉ. नवीन आनंद जोशी