Chhatarpur News: मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक दुखद खबर सामने आई है। बागेश्वर धाम में दर्शन करने आए कुछ श्रद्धालु हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में 1 महिला श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। इनमें से 1-2 श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसा बागेश्वर धाम से कुछ ही दूरी पर हुआ। भारी बारिश के कारण लोग होमस्टे के नीचे ठहरे हुए थे। तभी अचानक होमस्टे की दीवार गिर गई और कई श्रद्धालु उसमें फंस गए।होमस्टे में ठहरे श्रद्धालुओं पर दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गई और दस लोग घायल हो गए। घायलों में एक-दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा बागेश्वर धाम से कुछ ही दूरी पर हुआ।
सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी देते हुए छतरपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) आरपी गुप्ता ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी को दीवार के मलबे से बाहर निकाल लिया गया है।
हादसा छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में हुआ। हादसे में मिर्जापुर निवासी 40 वर्षीय महिला अनीता देवी की मौत हो गई। मिर्जापुर क्षेत्र के अन्य श्रद्धालु दबकर घायल हो गए। यह पहली बार नहीं है कि बागेश्वर धाम के पास हादसा देखने को मिला हो। इससे पहले 3 जुलाई को धाम में ही शेड गिरने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई थी। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी 50 वर्षीय श्याम लाल कौशल के रूप में हुई है। हादसा बागेश्वर धाम में आरती के दौरान हुआ।
आपको बता दें कि 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के चलते बागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है। वहीं, मध्य प्रदेश के कई जिलों में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ऐसे में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने श्रद्धालुओं से घर पर रहकर ही गुरु पूर्णिमा मनाने की अपील की है।