Chhatarpur News: अगर आपने आज तक हेलमेट नहीं खरीदा है ,या फिर आप शहर में अपनी गाड़ी लेकर निकल पड़े हैं और हेलमेट लाना भूल गए हैं और पुलिस कार्यवाही से बचने के लिए इधर से उधर शार्टकट रास्ते ढूंढ रहे हैं, तो अब आपको ऐसा करने की कोई जरूरत नही है।
क्योंकि छतरपुर में आपके लिए एक गुड न्यूज़ है, पुलिस अधीक्षक के निर्देश में छतरपुर यातायात पुलिस ने एक हेलमेट बैंक का शुभारंभ किया है। यह शुभारंभ पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देशन एवं उपस्थिति में किया गया है, पुलिस के इस नवाचार की लोग जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।
हेलमेट बैंक शुरू करने को लेकर छतरपुर पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके जरिए जहां एक और ट्रैफिक व्यवस्था भी सुचारू होगी तो वही दोपहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार होने से भी बचेंगे और अहम बात यह है कि हेलमेट बैंक में हर कोई निशुल्क हेलमेट प्राप्त कर सकेगा। उसके लिए संबंधित व्यक्ति को अपना आधार नंबर मोबाइल नंबर और गाड़ी नंबर दर्ज करवाना होगा।
इसके बाद हेलमेट बैंक से ऐसे लोग जिनके पास या तो हेलमेट है नहीं है या फिर वह घर से लाना भूल गए हैं इस बैंक की निशुल्क सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। तय समय अवधि के बाद वापस हेलमेट को जमा कर सकते हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फिलहाल अभी इस अनोखे हेलमेट बैंक में 60 हेलमेट रखे गए हैं, लेकिन आने वाले दिनों में हेलमेट की संख्या और भी बढ़ जाएगी उन्होंने यह भी कहा कि अगर आप लोग इसका सदुपयोग करेंगे तो हेलमेट बैंक और भी बड़ा होता जाएगा।
अक्सर लोग बिना हेलमेट के वाहन चलाते निकल पड़ते हैं न जाने कितने लोग दुर्घटना का शिकार हुए हैं, और कितनों ने अपनी जान गवा दी, जो अगर हेलमेट का उपयोग करते तो बच सकते थे, छतरपुर पुलिस के इस नवाचार को लेकर नगर के लोगों ने खुशी जाहिर की है और पुलिस के इस सराहनीय कदम की तारीफ भी हो रही है
 
                                 
 
										 
										 पुराण डेस्क
																										पुराण डेस्क 												 
															 
															 
															 
															 
															 
															 
															 
															 
															 
															 
															 
															 
															