भोपाल: मध्य प्रदेश में मताधिकार का उपयोग अधिक से अधिक संख्या में हो,17 नवंबर 2023 को राज्य में ऐतिहासिक मतदान हो इस उद्देश्य से पूर्णकालिक पत्रकारों के संघ ''मध्यप्रदेश प्रेस क्लब'' ने ''न्यूज़ पुराण मीडिया'' समूह के साथ मिलकर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए ''वोट अवश्य करें'' के प्रेरक पोस्टर आज भोपाल में जारी किए।

मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने पोस्टर का अनावरण किया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. नवीन आनंद जोशी, क्लब के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र शर्मा, दैनिक आज के ब्यूरो चीफ महेंद्र कुमार शर्मा और साधना न्यूज़ चैनल हेड अरुण सक्सेना उपस्थित थे।

पोस्टर में बनानी है मध्य प्रदेश की शान, अवश्य करें मतदान, लोकतंत्र की सुनो पुकार, मत खोना अपना मताधिकार, छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान, एक वोट बदल सकता है आपका भविष्य.. स्लोगन के साथ नागरिकों से वोट अवश्य करें की अपील की गई है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जारी इन पोस्टर्स को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गठित राज्य स्तरीय मीडिया मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. एच एल चौधरी, अवनीश सोमकुंवर और महेश दुबे को भी भेंट किया गया।

इसके पूर्व मध्य प्रदेश प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने राज भवन जाकर राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल से एक सौजन्य भेंट की , उन्हें तुलसी का पौधा भेंट किया और उन्हें अपने अभियान की जानकारी दी। राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने प्रेस क्लब की इस पहल का स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दी और अधिक संख्या में मतदान की अपील प्रदेश के नागरिकों से की।