मुख्य सचिव ने आकाशीय बिजली से बचने दामिनी एवं सचेत एप के उपयोग के निर्देश दिये


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

वर्षाकाल में आकाशीय बिजली गिरने से जनहानि रोकने के लिये भारत सरकार के मौसम विभाग द्वारा बनाये दामिनी एवं सचेत एप का उपयोग किया जाये..!!

भोपाल: मप्र सरकार के मुख्य सचिव अनुराग जैन ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिये हैं कि वर्षाकाल में आकाशीय बिजली गिरने से जनहानि रोकने के लिये भारत सरकार के मौसम विभाग द्वारा बनाये दामिनी एवं सचेत एप का उपयोग किया जाये। मुख्य सचिव ने एक समीक्षा बैठक में कहा कि आकाशीय बिजली से होने वाली जनहानि की संख्या मप्र में बढ़ी है। उक्त दोनों एप आकाशीय बिजली की पूर्व चेतावनी जारी करते हैं। आमजनों को भी इन एप को डाउनलोड करने के लिये प्रोत्साहित किया जाये।

सर्पदंश की घटनाओं की जीआईएस मेपिंग हो :

मुख्य सचिव ने समीक्षा बैठक में कहा है कि प्रदेश में बारिश के दौरान सर्पदंश से होने वाली जनहानि को रोकने के लिये प्रभावित क्षेत्रों को चिन्हांकित किया जाये तथा सर्पदंश की घटनाओं की जीआईएस (ज्योग्राफिक इन्फरमेशन सिस्टम) यानि भौगौलिक सूचना प्रणाली से मेपिंग कराई जाये।