भोपाल: राज्य की मुख्य सचिव वीरा राणा मप्र से बाहर अन्य राज्यों में स्थित सरकारी सम्पत्तियों की समीक्षा करेंगी तथा इनके बारे में उचित निर्णय लेंगी। उल्लेखनीय है कि बाहरी राज्यों में स्थित कई सरकारी सम्पत्तियां लोक परिसम्पत्ति विभाग के माध्यम से टेण्डर के जरिये बेची भी जा चुकी हैं।
राज्य के वित्त विभाग ने सभी विभाग प्रमुखों को पत्र लिखकर कहा है कि मप्र शासन की राज्य के बाहर स्थित सम्पत्तियों की समीक्षा मुख्य सचिव द्वारा शीघ्र की जाना है। इसलिये विभाग अपनी राज्य के बाहर स्थित सम्पत्तियों एवं उनके संधारण की जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में भेजें। प्रोफार्मा में चार कालम दिये गये हैं जिन्हें सभी विभागों को भरकर भेजना है।
पहला कालम विभाग के नाम का है जबकि दूसरा कालम राज्य के बाहर अवस्थित परिसम्पत्तियों के विवरण का है। तीसरा कालम जिस राज्य एवं शहर में यह सम्पत्ति है उसके नाम का है तथा चौथा कालम रिमार्क का है जिसमें विभाग सम्पत्ति की स्थिति के बारे में जानकारी दे सकेंगे कि यह कोर्ट में पेंडिंग है या अतिक्रमण है या अन्य कोई स्थिति है।