मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अधर्म पर धर्म की विजय के प्रतीक विजयादशमी पर्व पर मुख्यमंत्री निवास में शस्त्र-पूजन किया। सीएम ने पारंपरिक वस्त्र धोती कुर्ता धारण कर वैदिक विधि से शक्ति स्वरूपा मां काली की पूजा-अर्चना की।
सीएम ने मुख्यमंत्री निवास पर शक्ति, साहस और विजय के प्रतीक के रूप में शस्त्रों का पूजन किया गया। मुख्यमंत्री सुरक्षा अधिकारी और कर्मचारियों सहित सभी स्टाफ शस्त्र पूजन का हिस्सा बने।
सीएम मोहन यादव ने अपने X हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी हैं सीएम ने लिखा है,
धर्मादर्थः प्रभवति धर्मात्प्रभवते सुखम्। धर्मेण लभते सर्वं धर्मसारमिदं जगत्॥ अधर्म पर धर्म की विजय के महापर्व विजयादशमी की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम से यही कामना है कि यह त्यौहार हर किसी के जीवन में साहस, संयम और सकारात्मक ऊर्जा लेकर आए।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि विजयादशमी पर शस्त्र पूजन का महत्वपूर्ण सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व है, जो हिंदू सनातन परंपरा से जुड़ा हुआ है। यह व्यक्ति को उसके कर्तव्यों के प्रति जागरूक करता है और अधर्म के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा देता है।