सतना हवाई अड्डे की 500 एकड़ भूमि निजी से शासकीय करने नोटिस जारी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

मंत्री ने बताया कि वर्ष 1939 में द्वितीय विश्व युध्द के समय सतना शहर के हवाई अड्डे हेतु एयरपोर्ट अथारिटी ने कुल 981.29 एकड़ भूमि अधिग्रहित की थी..!!

भोपाल: राजस्व विभाग के अनुसार, सतना हवाई अड्डे की 529.36 एकड़ भूमि को निजी से शासकीय करने के लिये अनुविभागीय राजस्व अधिकारी रघुराजनगर नगरीय के न्यायालय से 70 व्यक्तियों को नोटिस जारी किये गये हैं तथा वर्तमान में यह प्रकरण विचाराधीन है। 

मंत्री ने बताया कि वर्ष 1939 में द्वितीय विश्व युध्द  के समय सतना शहर के हवाई अड्डे हेतु एयरपोर्ट अथारिटी ने कुल 981.29 एकड़ भूमि अधिग्रहित की थी। तत्पश्चात वर्ष 15 जुलाई 1987 को केंद्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा सतना हवाई अड्डा को राज्य सरकार के पास हस्तांतरित कर दिया था। 

तत्समय बाबूलाल पटवारी हल्का बरदाडीह द्वारा तैयार की गई एयरोड्रम की भूमियों की सूची दिनांक 10 नवम्बर 1964 के अनुसार कुल 451.93 एकड़ भूमि प्राप्त हुई। तत्कालीन राजस्व अधिकारियों यथा तहसीलदार, नायब तहसीलदार, डिप्टी कमिश्नर, राजस्व मंडल आदि के आदेशों का हवाला दिया जाकर वर्ष 1951 से वर्ष 1975 के बीच एयरोड्रम की भूमियां निजी की गईं।