कफ सिरप से मौतों की पूर्व सूचना नहीं मिली थी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

आहत बच्चों के इलाज एवं दवाओं पर 1 करोड़ 40 लाख 60 हजार 899 रुपये का भुगतान किया गया है..!!

भोपाल: स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 4 सितम्बर 2025 से लेकर अभी तक कोल्डरीफ कफ सिरप के सेवन से कुल 24 बच्चों की मृत्यु हुई है तथा ये घटनायें छिन्दवाड़ा, बैतूल एवं पाण्ढुर्ना जिले में दर्ज हुईं। बच्चों की मृत्यु की मूल रुप से जिम्मेदारी  तमिलनाडु राज्य में स्थित श्रीसन फार्मा की है जिसकी निगरानी का दायित्व तमिलनाडु सरकार के औषधि विभाग का था। 

आहत बच्चों के इलाज एवं दवाओं पर 1 करोड़ 40 लाख 60 हजार 899 रुपये का भुगतान किया गया है। विभाग ने इस बात से इंकार किया कि नागपुर के डाक्टरों द्वारा बच्चों की मौत की जानकारी छिन्दवाड़ा के सीएमएचओ को देने के बावजूद भी सही समय पर घटना का संज्ञान नहीं लेने पर अन्य बच्चों की मौत हुई।