भोपाल: राजस्व विभाग के अनुसार, छतरपुर से सागर फोरलेन नेशनल हाईवे के निर्माण हेतु कुल 492.629 हैक्ैटेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है। इसका कुल मुआवजा 206 करोड़ 72 लाख 1 हजार 324 रुपये है जिसमें से अब तक 136 करोड़ 40 लाख 44 हजार 39 रुपये भुगतान किये जा चुके हैं। मिट्टी-मुरम निकालने हेतु जमीन नहीं ली गई है।
छतरपुर से सागर फोरलेन हेतु 31 गांवों की 492 एकड़ भूमि का अर्जन हुआ
Image Credit : X
डॉ. नवीन आनंद जोशी