मध्यप्रदेश में 16 फरवरी यानी शुक्रवार कोडिस्क्रिप्शन नर्मदा जयंती मनाई जा रही है। नर्मदा जयंती हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को नर्मदा जयंती मनाई जाती है। नर्मदा जयंती के मौके पर CM डॉ. मोहन यादव अमरकंटक में तीन दिवसीय तक चल रहे नर्मदा महोत्सव पर्व में शामिल हो कई विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। शाम को CM डॉ. मोहन यादव नर्मदापुरम के सेठानी घाट पर आयोजित नर्मदा जयंती महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
CM डॉ. मोहन यादव आज अनूपपुर जिले के दौरे पर जाएंगे। यहां अमरकंटक में तीन दिवसीय तक चल रहे नर्मदा महोत्सव पर्व में शामिल होंगे। मां नर्मदा उद्गम स्थल में पूजा-अर्चना के बाद अमरकंटक नगर परिषद द्वारा बनाए गए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण करेंगे।
अनूपपुर के अलावा आज CM मोहन यादव नर्मदापुरम जिले के दौरे पर भी रहेंगे। यहां नर्मदा जयंती महोत्सव और गौरव दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे शाम 6:00 बजे नर्मदापुरम के सेठानी घाट पर आयोजित नर्मदा जयंती महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस दौरान CM मोहन जल मंच से मां नर्मदा की विधिवत पूजा अर्चना करने के साथ ही जिले में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।