MP News: भोपाल में सेना के हेलीकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बची जवानों की जान


MP News: भोपाल जिले में एक जगह भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. इसके पीछे का कारण तकनीकी खराबी बताई गई है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. यह इमरजेंसी लैंडिंग राजधानी भोपाल से करीब 60 किलोमीटर दूर बैरसिया तहसील के डूंगरिया गांव के डैम के पास एक खेत में कराई गई है. 

लैंडिंग के वक्त हेलीकॉप्टर में सेना के 6 जवान सवार थे. सभी क्रू मेंबर्स सुरक्षित बताए जा रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हेलीकॉप्टर डैम के आसपास लगातार चक्कर लगा रहा था. तभी वह अचानक खेत में उतर गया. 

खेत में हेलीकॉप्टर अचानक उतरा तो सभी ग्रामीण हैरान रह गए. वहां पर देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई. ख़बरों के अनुसार, हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी को ठीक करने के लिए सेना के इंजीनियरों और टेक्नीशियनों का इंतजार किया जा रहा है.

इस घटना पर एयरफोर्स की तरफ से भी एक स्टेटमेंट सामने आया है. जिसमें उन्होंने बताया कि भोपाल से चकेरी तक नियमित प्रशिक्षण मिशन पर भारतीय वायुसेना के एक LLH MK III हेलीकॉप्टर ने भोपाल हवाई अड्डे से 50 किमी दूर डूंगरिया बांध के पास सुरक्षित एहतियाती लैंडिंग की है. किसी को कोई नुकसान या चोट की सूचना नहीं है. हेलीकॉप्टर को तकनीकी सहायता उपलब्ध करायी जा रही है.