आमिर खान के बेटे जुनैद खान जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। खबरों की मानें तो जुनैद की फिल्म 'महाराज' डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज होगी। दरअसल, सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर करते हुए हिंट दिया है कि वह जल्द ही नेटफ्लिक्स के साथ मिलकर कुछ नया लाने वाले हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि मेकर्स जल्द ही कोई बड़ी अनाउंसमेंट करने वाले हैं। जुनैद खान की फिल्म 'महाराज' नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।
यशराज फिल्म्स के डिजिटल प्रोडक्शन बैनर वायआरएफ एंटरटेनमेंट ने इस फिल्म के लिए नेटफ्लिक्स इंडिया के साथ कोलैबोरेट किया है। जुनैद की इस फिल्म में जयदीप अहलावत, शारवरी वाघ और शालिनी पांडे भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इससे पहले दोनों कंपनियों ने 'द रोमांटिक्स' पर एक साथ काम किया था, जो कि एक डॉक्यूमेंट सीरीज थी। जुनैद की इस डेब्यू फिल्म का डायरेक्शन सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने किया है। यह फिल्म एक रियल लाइफ स्टोरीज से इंस्पायर्ड है। फिल्म एक पत्रकार की कहानी है, जिसे लोग मसीहा के तौर पर जानते हैं। फिल्म में जुनैद पत्रकार का किरदार निभा रहे हैं।
डेब्यू से पहले जुनैद के हाथ लगी दूसरी फिल्म
जुनैद की पहली फिल्म की रिलीज से पहले ही उन्होंने अपना दूसरा प्रोजेक्ट साइन कर लिया है, जिसमें उनके साथ साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी नजर आएंगी। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक जुनैद खान जल्द ही अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग शूर करेंगे। हालांकि, अभी तक मेकर्स ने फिल्म का नाम डिसाइड नहीं किया है। इस • फिल्म का डायरेक्शन सुनील पांडे करेंगे। कुछ समय पहले यह खबर आई थी की आमिर के बेट तमिल हिट फिल्म 'लव टुडे' के हिंदी रीमेक में नजर आ सकते हैं।