ऑपरेशन सिंदूर के बीच अलर्ट मोड पर MP


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

भारत-पाक तनाव के बीच मध्यप्रदेश ने सुरक्षा बढ़ाई, इंदौर से ग्वालियर तक अलर्ट पर है। भोपाल कटनी महू में भी पुलिस अलर्ट पर है। मंडला और नैनपुर में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है..!!

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के बाद एमपी के कई शहरों में अलर्ट जारी किया गया है। इंदौर और ग्वालियर सहित प्रदेश के प्रमुख शहरों में प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जा रहा है, पूरे शहर में सायरन देकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है। प्रदेश के सैन्य स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। राजधानी भोपाल में आने वाले वाहनों की चेकिंग चेक पॉइंट पर की जा रही है।

प्रदेश के सैन्य ठिकानों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ी..

एमपी मौजूद सेना के ठिकानों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। ग्वालियर, कटनी, भोपाल, महू, जबलपुर में पुलिस अलर्ट पर है। इन शहरों में संदिग्ध लोगों की सड़क से लेकर रेलवे स्टेशनों तक में चेकिंग की जा रही है।

मंडला और नैनपुर में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई गई..

मंडला में एएसपी, एसडीओपी और कोतवाली थाना प्रभारी ने शहर का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। वहीं, नैनपुर में भी थाना प्रभारी और एसडीओपी ने नगर भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। यह सतर्कता जम्मू-कश्मीर में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले के बाद से लगातार बढ़ाई जा रही है।

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई..

वर्तमान तनावपूर्ण हालातों को देखते हुए सोशल मीडिया पर भ्रामक या आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर सख्त नजर रखी जा रही है।

इंदौर पुलिस कमिश्नर की एडवाइजरी जारी की है। किसी भी व्यक्ति को सोशल मीडिया पर अफवाह, भ्रामक जानकारी या अवैध कंटेंट शेयर करने पर प्रतिबंध है। उल्लंघन पर कठोर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी।

ग्वालियर कलेक्टर का आदेश: बिना पुष्टि के वीडियो, रील्स, मैसेज आदि अपलोड करना प्रतिबंधित है। उल्लंघन करने पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा

केंद्र सरकार की गाइडलान के बाद बांधों की बढ़ी सुरक्षा..

केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन के बाद मध्य प्रदेश में बांधों की सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। राजधानी भोपाल के बड़े तालाब में अब सुरक्षा कर्मियों के साथ विशेष स्टाफ को तैनात किया गया है। वहीं नर्मदापुरम स्थित तवा डैम क्षेत्र में आम लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है।

सेना के लिए ट्रक तैयार, ऑपरेटर्स ने दिखाई देशभक्ति..

इंदौर ट्रक ऑपरेटर्स एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अपने ट्रक सेना के परिवहन के लिए उपलब्ध कराने की पेशकश की है। 8 मई को जारी पत्र में संगठन ने बताया कि मध्यप्रदेश के 7.5 लाख ट्रक युद्धकालीन सेवाओं के लिए तैयार हैं।

संगठन के अध्यक्ष सीएल मुकाती ने कहा"कारगिल युद्ध के दौरान हमने 1,000 ट्रक सेना को दिए थे। अब साढ़े सात लाख ट्रक और हमारे ड्राइवर-कंडक्टर युद्ध में हरसंभव मदद के लिए तैयार हैं। ड्राइवर और कंडक्टर की छुट्टियां रद्द की गई है, 24 घंटे सेवा के लिए हम तत्पर है।"

क्या है मामला..

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने 26 भारतीय पर्यटकों की हत्या कर दी थी। इसके जवाब में भारत ने 6-7 मई की रात को "ऑपरेशन सिंदूर" शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए गए। इसके बाद पाकिस्तान की तरफ सीजफायर तोड़ कर भारत पर गोलीबारी की गई।