हाल ही में एक्ट्रेस बनिता संधू को सिंगर एपी ढिल्लों के साथ मुंबई में कार में साथ बैठे देखा गया। अब बनिता ने सोशल मीडिया पर सिंगर एपी ढिल्लों के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कर अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया है। पिछले कुछ दिनों से बनिता और एपी ढिल्लों के डेट करने की चर्चा जोरों पर थी। तस्वीरें शेयर करते हुए बनिता ने लिखा- विथ मी! कैनेडियन सिंगर - रैपर एपी ढिल्लों ने अपने नए सॉन्ग विथ यू में बनिता को फीचर भी किया है। इस गाने के बाद से ही इनके डेट करने की चर्चा तेज हुई थीं।
बनिता ने अपने पोस्ट में इसी गाने का जिक्र करते हुए लिखा है- विथ मी! साथ में वेकेशन मनाते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में बनिता ढिल्लों एक- दूसरे के साथ खाना खाते और हाथ पकड़कर घूमने जाते हुए दिख रहे हैं। वीडियो पर एक यूजर ने लिखा- अगर आप दोनों असल में डेट कर भी रहे हैं तो भी आप काफी क्यूट लग रहे हैं।