डेज़ी शाह ने खोली बॉलीवुड पार्टियों की पोल, बताई रिएलिटी


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

एक्ट्रेस ने साफ कर दिया है कि उन्हें किसी को सफाई देने में कोई दिलचस्पी नहीं है..!

बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह ने रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' से टेलीविजन पर डेब्यू किया। हालांकि एक्ट्रेस के इस फैसले से बॉलीवुड इंडस्ट्री के उनके कई दोस्तों को झटका लगा है। इस पर अब डेजी अपनी चुप्पी तोड़ती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने साफ कर दिया है कि उन्हें किसी को सफाई देने में कोई दिलचस्पी नहीं है।

डेजी शाह कहती हैं, 'मैं किसी ऐसे व्यक्ति को समझाना नहीं चाहती जो मेरे टीवी रियलिटी शो में शामिल होने के फैसले से हैरान है। मैं इसका हिस्सा बनना चाहती थी, क्योंकि इसने मुझे खुद को चुनौती देने और इस प्रक्रिया में नए कौशल हासिल करने का मौका दिया।

डेज़ी शाह ने बॉलीवुड पार्टियों के बारे में खुलासा किया और कहा, 'हम पार्टियों में जाते हैं, बात करते हैं और अगले दिन सब कुछ भूल जाते हैं। पार्टियों की यही हकीकत है, यकीन मानिए इन पार्टियों से कुछ भी अच्छा नहीं निकलता। आपके पास अच्छा समय है और लोगों से जुड़ते हैं। लेकिन अगली सुबह अगर आप कहीं जिम में मिल जाएं तो वह शख्स आपको पहचान भी नहीं पाएगा। यही रिएलिटी है।

डेजी शाह से पूछा गया कि क्या वह टेलीविजन पर फिक्शन शो करने के लिए तैयार हैं। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं सास-बहू टाइप बिल्कुल भी नहीं हूं। मैं इसके लिए तैयार नहीं हूं, मैं ड्रामा से दूर रहती हूं।' डेजी शाह ने साउथ की कई फिल्मों में काम किया है। वहीं, उन्होंने 2014 में आई फिल्म 'जय हो' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसमें वह सलमान खान के साथ नजर आई थीं।