बिग बॉस 13 में नजर आने के बाद शहनाज ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। हर दिन वो किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में बनी ही रहती हैं। बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ शुक्ला से उनकी दोस्ती, सिद्धार्थ की मौत के बाद खुद ट्रांसफॉर्म करना, अपनी हर जीत को अपने दोस्त सिद्धार्थ के नाम करना, शहनाज की इन्हीं अदाओं ने उन्हें हर दिल अजीज स्टार बना दिया है।
इधर, काफी समय से शहनाज गिल और गुरु रंधावा की दोस्ती की खबरें खूब आ रही हैं। दोनों सितारों को साथ में काफी समय बिताते भी देखा जाता है। पिछले दिनों शहनाज ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो साझा किया है, जिसमें गुरु रंधावा और शहनाज मस्ती वाले मूड में दिख रहे हैं। शहनाज गिल और गुरु रंधावा का यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों एक पंजाबी गाने पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं। शहनाज अपने पुराने मस्ती वाले अंदाज में भांगड़ा का स्टेप्स कर रही हैं और गुरु उनके स्टेप्स को फॉलो करते नजर आ रहे हैं।
दोनों साथ में दिख रहे क्यूट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के कमेंट वाले सेक्शन में शहनाज के फैन प्यारे-प्यारे कमेंट्स लिख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, किस-किस को शहनाज और गुरु की जोड़ी पसंद है। वहीं, एक ने लिखा है, भाई इन दोनों को समझा दो, ये एक- दूसरे के साथ बेहद प्यारे लगते हैं। कह दो इनसे शादी कर लें एक और यूजर ने लिखा है, दोनों साथ में कितने क्यूट दिख रहे हैं, नजर न लगे। वर्क फंट की बात करें तो शहनाज पंजाबी गानों के अलावा पिछले दिनों थैंक यू फॉर कमिंग फिल्म में भी दिखाई दी थीं।