ससुर जी से हो गए पास, राहा -रणबीर के लिए महेश भट्ट का इमोशनल मैसेज


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

रणबीर ने एनिमल के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान कहा था- रील से रियल में स्विचिंग ऑन और स्विचिंग ऑफ का हिस्सा बहुत जरूरी होता है..!

रणबीर कपूर हाल ही में फिल्म एनिमल के प्रमोशन के लिए रश्मिका मंदाना के साथ इंडियन आइडल के 14वें सीजन में पहुंचे थे। शो के इस खास एपिसोड के लिए महेश भट्ट ने दामाद रणबीर के लिए एक स्पेशल वीडियो मैसेज भेजा था, जिसमें वो रणबीर को दुनिया का बेस्ट फादर बता रहे थे।

 इस स्पेशल वीडियो में महेश ने कहा- आलिया जिसे मैं मिरेकल मानता हूं, वो कहती है कि रणबीर देश के बेस्ट एक्टर्स में से एक हैं। मगर मेरा मानना है कि रणबीर दुनिया के बेस्ट पिता हैं। जब वो अपनी बेटी राहा को निहारते हैं, तो काश आप उस समय उनकी आंखें देख पाते। 

उनकी मां नीतू कपूर कहती हैं, ऐसा प्यार तो मां करती है अपने बच्चों से जो रणबीर रहा से करता है।' मुझे गर्व है कि मेरे पास रणबीर जैसा दामाद हैं। महेश भट्ट की ये सारी बातें सुन रणबीर इमोशनल हो गए। उन्होंने कहा- उन्होंने (महेश भट्ट) कभी भी ऐसा कुछ मेरे सामने नहीं कहा है। इसके लिए इंडियन आइडल आपका शुक्रिया। मैं ससुर जी से पास हो गया हूं । रणबीर ने एनिमल के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान कहा था- रील से रियल में स्विचिंग ऑन और स्विचिंग ऑफ का हिस्सा बहुत जरूरी होता है।